Hindi, asked by psen9145, 2 months ago

रोज-रोज" में कौन-सा अलंकार है?

Answers

Answered by bhatiamona
0

रोज-रोज" में कौन-सा अलंकार है?

रोज-रोज" में पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है |

व्याख्या :

पंक्मेंति जब एक शब्द बार-बार आता है और वह योजक चिह्न द्वारा जुड़ा होता है, तो वहाँ पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार होता है; जैसे रोज-रोज |

जैसे

मधुर वचन कहि-कहि परितोषीं। उपर्युक्त पंक्ति में कहि शब्द का दो बार प्रयोग किया गया है , इसलिए अतः यहां पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार माना जाएगा।

Similar questions