Hindi, asked by khanshahid35486, 7 hours ago

राजेश / रागिनी देसाई, अमृत नगर , नागपुर से अपने मित्र/सहेली , सूरज/ संध्या जोशी को पत्र लिखकर अपने भाई के शादी के लिए आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखता/लिखती हैं।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

राजेश / रागिनी देसाई, अमृत नगर , नागपुर से अपने मित्र/सहेली , सूरज/ संध्या जोशी को पत्र लिखकर अपने भाई के शादी के लिए आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखता/लिखती हैं।​

प्रेषक : रागिनी देसाई,

अमृत नगर,

नागपुर, महाराष्ट्र

प्राप्तकर्ता : संध्या जोशी,

पुणे, महाराष्ट्र

प्रिय सखी संध्या,

                        तुम्हें यह बताते हुए मुझे हर्ष का अनुभव हो रहा है , कि मेरे भाई अरुण की शादी तय हो गई है। अगले महीने की 10 जुलाई 2021 को उनका विवाह होना निश्चित हुआ है। मैं तुम्हें अपने भाई के विवाह के लिए आमंत्रित करती हूँ। तुम सपरिवार मेरे भाई के विवाह में 10 जुलाई को अवश्य आना। तुम 9 जुलाई को ही आ जाना।  तुम अपने आने की सूचना मुझे दे देना और ट्रेन का ट्रेन का नाम/समय बता देना ताकि मैं किसी को तुम्हें रिसीव करने के लिए स्टेशन भेज सकूं। पुनः अपने भाई की शादी के लिए तुम्हें सपरिवार आमंत्रित करती हूँ। तुम्हारे इंतजार में...

तुम्हारी सखी,

रागिनी देसाई,

अमृत नगर,

नागपुर |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10531102

आप अपने परिवार के साथ किसी एक प्रदर्शनी को देखने गए थे । वहां कौन कौन सी चिजों ने आकर्षित किया । जीवन में उनकी क्या उपयोगिता है? अपना अनुभव बताते हुए अपने मित्र को १२० शब्दों में एक पत्र लिखिए।​

Similar questions