राजेश /राजश्री दुबे ,६४ ,सदाशिव पेठ ,४११ ०१४ से अपने विभाग के महाराष्ट्र
राज्य बिजली मंडल के उप अभियंता के नाम पत्र लिखकर इस महीने का बिजली
का बिल कुछ अधिक रकम आने के कारण शिकायत करता करती है | पत्रलेखन
Answers
Answered by
39
पत्र लेखन
Explanation:
सेवा में,
विद्युत उप अभियंता,
विद्युत विभाग,
सदाशिव पेठ,
४११०१४।
विषय: अधिक बिजली का बिल आने के लिए शिकायत पत्र।
आदरणीय महोदय,
निवेदन यह है कि मैं राजेश दुबे, सदाशिव पेठ का निवासी हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस महीने हमारे घर के बिजली का बिल ज्यादा आया है। इस कारण मुझे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हम कुछ दिनों से घर पर नही रह रहे थे,फिर भी बिजली का बिल अधिक आया है। पहले बिल ₹१५०० तक आता था, परंतु अब ₹३००० तक आया है।
आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरी समस्या पर विचार करें और हमारे विद्युत मीटर की जाँच करें। जिससे मुझे भविष्य में समस्या नही होगी।
धन्यवाद।
भवदीय,
राजेश दुबे,
६४,सदाशिव पेठ,
४११०१४।
दिनांक: १६ जुलाई,२०२१
Similar questions