Hindi, asked by Bhargabi5172, 1 year ago

राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद की रचना कौन थे ?

Answers

Answered by shishir303
7

राजा शिवप्रसाद ‘सितारेहिंद’ हिंदी के एक सुप्रसिद्ध साहित्यकार थे। वह आजादी से पहले के भारत में शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। उनकी कोशिशों के कारण ही हिंदी को स्कूलों में उचित स्थान मिला था उनके द्वारा रचित की गई रचनाएं इस प्रकार हैं....

राजा शिवप्रसाद ‘सितारेहिंद’ द्वारा रचित रचनाएं हैं...

उपनिषद सार, भूगोल हस्तामलक, आलसियों का कोड़ा, कबीर टीका, गीत गोविंदार्श, राजा भोज का सपना, विद्यांकुर, बच्चों का ईनाम, लड़कों की कहानी, मानव धर्म, योग वशिष्ठ, कुछ चुने हुए श्लोक।

राजा शिवप्रसाद ‘सितारेहिंद’ का जन्म 3 फरवरी 1824 और मृत्यु 23 मई 1895 को हुई।

Similar questions