Hindi, asked by PRINCEBALOR99, 3 months ago

राजा टोपी को पैरों से मसलने जा ही रहा था कि रुक गया, क्यों? पाठ 'टोपी के आधार पर
स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ राजा टोपी को पैरों से मसलने जा ही रहा था कि रुक गया, क्यों? पाठ 'टोपी के आधार पर  स्पष्ट कीजिए।​

✎... राजा टोपी को पैरों से मसलने जा ही रहा था, कि टोपी के देखकर अचानक रुक गया क्योंकि वह टोपी की सुंदरता देखकर दंग रह गया था। उसने टोपी की कारीगरी के इस नायाब नमूने को देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गया। वह बोला मेरे राज्य में मेरे सिवा इतनी खूबसूरत टोपी दूसरे के पास पहुंची कैसे। यह बात सोचते हुए राजा उस टोपी को उलट-पुलट कर देखने लगा।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions