History, asked by vkgautam47, 1 year ago

राजीव गांधी जी को भारत में संचार क्रांति को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है इनके नेतृत्व में कौन सी बड़ी टेलीकॉम कंपनी की स्थापना हुई थी​

Answers

Answered by mscheck980
3

Answer:

'Father of Information Technology and Telecom Revolution of India'

Explanation:

राजीव गांधी जी को भारत में संचार क्रांति को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है इनके नेतृत्व में 'Father of Information   Technology and Telecom Revolution of India' बड़ी टेलीकॉम कंपनी की स्थापना हुई थी​।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में हत्या कर दी गई थी। राजीव गांधी को देश में कई काम के लिए याद किया जाता है, लेकिन इनमें से एक खास है उनका   कंप्यूटर के लिए काम करना। उन्हें देश में कंप्यूटर क्रांति का श्रेय दिया जाता है, क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ कंप्यूटर को भारतीय घर तक लाने का काम किया बल्कि   भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी को आगे ले जाने में अहम रोल निभाया। राजीव गांधी के वक्त ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर की स्थापना भी हुई थी।  देश की दो   बड़ी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल और वीएसएनल की शुरुआत उनके कार्यकाल के दौरान ही हुई।

Answered by halamadrid
1

Answer:

राजीव गांधी को भारत में सूचना प्रौद्योगिकी का जनक कहा जाता है।उन्होंने १९८४,में टेलीमैटिक्स विकास केंद्र, सी-डॉट की स्थापना की। सी-डॉट का अत्याधुनिक दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

राजीव गांधी के प्रयासों के कारण, १९८६ में एमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) की स्थापना की गई थी।एमटीएनएल बाद में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी।

Explanation:

Similar questions