Math, asked by maahira17, 11 months ago

राज्य एक दिन की तनख्वाह
हरियाणा 135 रुपये
राजस्थान 73 रुपये
मध्य प्रदेश 97 रुपये
उड़ीसा 75 रुपये
इस तालिका में चार राज्यों की तय की गई तनख्वाह की रकम दिखाई गई है।
क) खेत पर काम करने वालों के लिए किस राज्य ने सबसे ज्यादा दिहाड़ी तय की है? किस राज्य ने सबसे कम तय की है?
ख) भैरों सिंह राजस्थान में काम करता है। अगर वह 8 सप्ताह खेत पर काम करता है, तो उसे कितने पैसे मिलेंगे?
ग) नीलम हरियाणा में काम करती है। अगर वह 2 ½ महीने खेत पर काम करती है तो वह कितना कमाएगी?
घ) मध्य प्रदेश में खेत में काम करने वाला उड़ीसा वाले की तुलना में कितना अधिक कमाएगा अगर वह 9 सप्ताह काम करे तो?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

क) खेत पर काम करने वालों के लिए हरियाणा राज्य ने सबसे ज्यादा दिहाड़ी तय की है। राजस्थान राज्य ने सबसे कम तय की है।

Step-by-step explanation:

ख) भैरों सिंह की एक दिन की तनख्वाह = ₹ 73

भैरों सिंह की एक हफ्ते की तनख्वाह = ₹ (73 × 7) = ₹ 511

भैरों सिंह की 8 हफ्ते की तनख्वाह = ₹ (8 × 511) = ₹ 4088

 73

× 56

----------

 438  (73 × 6)

3650  (73 × 50)

-------------

4088

-------------

अतः , भैरों सिंह की 8 हफ्ते की तनख्वाह ₹ 4088 है।

 

ग) नीलम की एक दिन की तनख्वाह = ₹ 135

नीलम की 2 ½  महीने (75 दिन)  की तनख्वाह = ₹ (135 × 75) = ₹ 10125

[हम जानते हैं, 1 महीना = 30 दिन और, ½ महीना = 30/2 = 15 दिन

फिर, 2½, महीने = (2 x 30) + 15 = 75 दिन]

135

×75

--------

675  (135 × 5)

9450  (135 × 70)

------------

10125

------------

अतः, नीलम की 2 ½  महीने की तनख्वाह ₹ 10125 है।

घ) मध्य प्रदेश में खेत में काम करने वाला उड़ीसा वाले की तुलना में कितना अधिक कमाएगा अगर वह 9 सप्ताह काम करे तो?"

मध्य प्रदेश और उड़ीसा की तनख्वाह में 1 दिन का अंतर = ₹ 97 - ₹ 75 = ₹ 22

उनकी तनख्वाह में 1 सप्ताह में अंतर = ₹ (22 × 7) = ₹ 154

9 सप्ताह काम करने के बाद मध्य अंतर = ₹ 154 × 9 = ₹ 1386  

अतः, मध्य प्रदेश में एक खेत में काम करने वाले को 9 सप्ताह तक काम करने के बाद उड़ीसा में एक खेत में काम करने वाले से ₹ 1,386 अधिक मिलेंगे।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/16015782#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

तुलसी और उसका पति. कारुण्य के खेत पर काम करते हैं। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि फार्म पर काम करने वालों को रोज़ कम से कम 71 रुपये देने चाहिए। लेकिन, वह तुलसी को 55 और उसके पति को 58 रुपये ही देता है।

अगर तुलसी 49 दिन काम करे तो उसे कितने पैसे मिलेंगे? _____

अगर उसका पति 42 दिन काम करे तो उसे कितने पैसे मिलेंगे? _____

दोनों को कुल मिलाकर कितने पैसे मिलेंगे? _____

https://brainly.in/question/16023607#

* तीनों खेतों का क्षेत्रफल पता करो।

खेत (क) _____ वर्ग मीटर।

खेत (ख) _____ वर्ग मीटर।

खेत (ग) _____ वर्ग मीटर।

उसने खेत (क) 95 रुपये एक वर्गमीटर के हिसाब से खरीदा, खेत (ख) 110 रुपये एक वर्गमीटर के हिसाब से और खेत (ग) 120 रुपये एक वर्गमीटर के हिसाब से खरीदा।

* पता करो तीनों खेतों की कीमत क्या होगी?

https://brainly.in/question/16022842

Answered by sk181231
0

Answer:

इंफेक्शन जैसी परेशानियां से भी बचाता है।

2 प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है

अदरक का पानी पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, साथ ही ये सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन जैसी बीमारियों की आशंका कम कर देता है।

Similar questions