राज्य जूनियर फुटबॉल टीम में चुने जाने के लिए बधाई देने वाले अपने मित्र को एक पत्र लिखें और उसे भविष्य में बेहतर करने के लिए सुझाव भी दें
Answers
Answered by
0
Answer:
तरिनिगाड़ा,
पारादीप,
754142
विषय : अपने भाई को क्रिकेट टीम का कप्तान चुने जाने पर बधाई पत्र
प्रिय योवन ,
सप्रेम नमस्कार,
राज्य जूनियर फुटबॉल टीम चुने जाने में और शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। यह खुशखबरी मुझे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मैं यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मुझे विश्वास है तुम अपनी टीम को और आगे ले जाओगे और तुम अपना खेल बहुत अच्छा खेलोगे। एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम्हारी भाई,
राजू
Similar questions