History, asked by yadavsanju41682, 11 months ago

राज्यों के पुनर्गठन को कब,
आयोग बना बतलाओ तुम ? ये कौन सदस्य बताओ तुम ?

Answers

Answered by lokeshjoshi06
9

जून 1948 में राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना की गई। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दिसंबर 1953 में भारतीय पुनर्गठन आयोग को भारतीय राज्यों के पुनर्गठन के लिए नियुक्त किया। नए आयोग की अध्यक्षता सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश फजल अली ने की थी, इसके अन्य दो सदस्य एच. एन. कुंजरु और के.एम. पणिक्कर थे। आयोग के प्रयासों की देखरेख गोविंद बल्लभ पंत ने की, जिन्होंने दिसंबर 1954 से गृह मंत्री के रूप में कार्य किया।

Similar questions