Physics, asked by khanrizwan5393, 1 month ago

राज्य न्यूटन के गति के नियम और अपनी पसंद के खेल में उनके लिए तार की व्याख्या करें​

Answers

Answered by itsPapaKaHelicopter
2

Answer:-

गित के िनयम (Laws of Motion):

आइजैक यटन ारा ितपािदत गित के तीन िनयम का वण ू न नीचे िदया गया है :

यटन का गित का थम िनयम ू (Newton's First Law of Motion): यूटन के थम िनयम को जड़ता का िनयम भी कहा जाता

है । इसके अनुसार,'' कोई भी वतु िथर या गितशील अवथा म तब तक रहे गी जब तक उस पर कोई बा बल नहीं लगाया जाता।''

हर वतु अपनी अवथा पिरवतन का ितरोध करती है । इसको जड़ता कहा जाता है । िविभन खेलकूद ियाओं म Start लेते समय

जड़ता के िनयम का योग िकया जाता है । जैसे- नाव खेना, रोमन िरंग, िंट दौड़, वेट िलिटं ग, कुती आिद।

यटन का गित का द ू सरा िनयम ू (Newton's Second Law of Motion): यूटन के दसरे िनयम को गितवद ू धन का िनयम भी ्

कहा जाता है । इस िनयम के अनुसार, िकसी वतु की गित म पिरवतन, लगाए गए बल के समानुपाती होता है और यह लगाए गए बल

की सीधी रे खा म होता है तथा अिधक संहित वाली वतु की गित म पिरवतन के िलए अिधक बल की आवयकता होती है ।

जब िकसी वतु पर बल लगाया जाता है तो उसका वरण लगाए गए बल के समानुपाती तथा संहित के िवलोमानुपाती होता है ।

यिद दो िभन-िभन संहित (Mass) वाली वतुओं पर समान बल लगाया जाता है तो कम संहित वाली वतु अिधक तेज गित से

चलेगी । इस कार दसरा िनयम बल ू (Force) संहित (Mass) और वरण (Acceleration) के बीच सही संबंध थािपत करता है ।

गिणतीय समीकरण से इसको िननिलिखत प मे यत िकया जा सकता है :

F = ma

जहाँ F = बा बल

M = संहित (भार)

a = वरण

यह िनयम कई खेल म लागू होता है । जैसे-है मर - थो (Hammer Throw) जी है मर फकने वाला अिधक शितशाली होता है । वह

12 पड के है मर को अिधक दरी तक फ क दे ता है , जबिक कम शितशाली है मर थ ू ोअर उतनी दरी तक नहीं फ क पाता। एक ही यित ू

समान बल लगाकर 16 पड के है मर की बजाय 12 पड के है मर को अिधक दरी तक फ क सकता है । हम चलने की अपेा दौड़ने म ू

अिधक बल लगाते ह, यिक बल, गित के समानुपाती होता है ।

यटन का गित का तीसरा िनयम ू (Newton's Third Law Motion): इसे ितिया का िनयम भी कहा जाता है । इस िनयम के

अनुसार, '' येक िया की हमेशा बराबर तथा िवपरीत पिरमाण म ितिया होती है ।'' दसरे शद म यिद एक वत ू ु दसरी वत ू ु पर

बल लगाए तो दसरी वत ू ु भी पहली वतु पर समान व िवपरीत बल लगाती है । इसको िकया-ितिया का िनयम भी कहा जाता है ।

इस िनयम का योग कई खेलों म िकया जाता है :

तैराकी (Swimming): तैराकी करते समय तैराक पानी को पैर से पीछे धके लता ह। वह िजतनी शित से पानी को पीछे धके लती

है , पानी ितिया वप उसे उतनी ही शित से आगे धके लता है ।

शूिटंग (Shooting): िपटल से गोली चलते ही गोली आगे की ओर िनकलती है और उसकी ितिया वप िपटल को पीछे कीओर धके लती है । एक अछे शूटर के िलए इस िनयम का ान आवयक है ।

पैदल चाल (Walking): जब यित पैदल चलता है तो वह पैर से जमीन को पीछे धके लता है और जमीन उसे आगे की ओर

धके लती है । वह िजतनी शित से जमीन को पीछे धके लेगा जमीन उसी शित (ितिया) से उसे आगे धके लेगी।

नाव खेना (Rowing): नािवक िजस शित से चपू ारा पानी को पीछे धके लेगा तो पानी भी नाव को उतनी ही शित से आगे

धके लेगा।

इस िनयम का खेल म बहुत योग िकया जाता है। िखलािड़य को इस िनयम का ान जरी है।

Similar questions