राज्य और अन्य संघो के बीच किन्ही दो अंतरी का उल्लेख
कीजिए
Answers
Answer:
विधायी संबंध
संघ-सूची
Explanation:
विधायी संबंध
केंद्र तथा राज्यों के बीच विधायी संबंधों की व्याख्या संविधान के भाग-11 के अध्याय 1 में अनुच्छेद 245-254 में की गई है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 245 के अनुसार, संसद भारत के सम्पूर्ण राज्यक्षेत्र या उसके किसी भाग के लिए कानून बना सकती है और किसी राज्य का विधान मंडल सम्पूर्ण राज्य या उसके एक भाग के लिए कानून बना सकता है।
केंद्र तथा राज्य सरकारों में विधायी शक्तियों के विभाजन के संबंध में सातवीं अनुसूची के अनुच्छेद 246 के अंतर्गत संविधान में तीन सूचियां अंकित की गई हैं- (i) संघ-सूची, (ii) राज्य-सूची, तथा; (iii) समवर्ती-सूची।
संघ-सूची
संघ-सूची में अंकित विषयों की कुल संख्या 97 है। इस सूची में अंकित सभी विषय राष्ट्रीय महत्व के हैं और इन विषयों पर केवल संघीय संसद ही कानून बना सकती है। इस सूची में रक्षा, विदेशी मामले, डाक-तार, रेलवे, टेलीफोन, सिक्के, बंदरगाह, हवाई- मार्ग, बैंक बीमा, खानें एवं खनिज,युद्ध व संधि, देशीय करण व नागरिकता, विदेशियों का आना-जाना आदि विषय सम्मिलित हैं।
Make me as a Brain list