India Languages, asked by Anonymous, 3 months ago

राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब और क्यों की गई इसकी महत्वपूर्ण सिफारिशें क्या थी ?​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

राज्यों की सीमाओं के पुनर्गठन की सिफारिशों के लिए 1953 में केंद्र सरकार ने राज्य पुनर्गठन आयोग (एसआरसी) का गठन किया था।

* दो साल के अध्ययन के बाद 1955 में आयोग ने सुझाव दिया कि राज्यों की सीमाओं का पुनर्गठन करते हुए 16 नए राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेश का गठन किया जाना चाहिए।

* इस कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया था कि केवल भाषा या संस्कृति के एकल पैमाने पर नए राज्य का गठन न ही संभव है और न ही वांछनीय। राष्ट्रीय हितों को देखते हुए इस मसले पर संतुलित नजरिए की जरूरत है।

* फजल अली, केएम पणिक्कर और एचएन कुंजरू एसआरसी के सदस्य थे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज फजल अली अध्यक्ष थे। उनके कुछ सुझावों को 1956 के राज्य पुनर्गठन एक्ट में शामिल किया गया था।

पृष्ठभूमि

* आजादी से पहले ब्रिटिश भारत की प्रांतीय सीमाएं ऐतिहासिक, राजनीतिक, सैन्य और अंग्रेजों की रणनीति पर आधारित थी। आजादी के बाद प्रशासनिक सुविधा के लिए राज्यों की सीमाओं के पुनर्गठन की जरूरत महसूस हुई लेकिन इसके आधार पर सहमति नहीं थी।

* एक प्रस्ताव भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन से संबंधित था। 1920 में भी कांग्रेस ने इस आधार पर राज्यों के गठन को पार्टी के राजनीतिक लक्ष्यों में शामिल किया था। उसी साल से पार्टी की प्रांतीय कमेटियों का गठन भी इसी आधार पर किया जाने लगा। 1945-46 के चुनावी घोषणापत्र में भी पार्टी ने अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को लगा कि भाषाई आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

Similar questions