Science, asked by Rohan7616, 11 months ago

राज्य पशु चिंकारा व ऊँट किस श्रेणी के राज्य पशु हैं ?

Answers

Answered by shishir303
0

राजस्थान राज्य के ‘चिंकारा’ को वन्यजीव श्रेणी का राज्य पशु माना गया है, जबकि ‘ऊंट’ को पशुधन श्रेणी का राज्य पशु घोषित किया गया है।

चिंकारा को सन 1981 में राजस्थान राज्य का राज्य पशु घोषित किया गया था। चिंकारा हिरण की प्रजाति का एक जानवर है जो आकार में थोड़ा छोटा होता है। संसार में सबसे ज्यादा भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि में पाया जाता है और इन देशों के मरुस्थलीय प्रदेशों में पाया जाता है। इसकी ऊंचाई लगभग 65 सेंटीमीटर होती है उसका इसकी त्वचा का रंग लाल- भूरा होता है।

‘राजस्थान के जहाज’ के नाम से मशहूर ‘ऊँट’ को 2004 में राजस्थान का राज्य पशु घोषित किया गया था। ‘ऊँट’ एक ऐसा पशु है जो रेगिस्तान जैसे दुर्गम क्षेत्रों में बड़ी आसानी से कई दिनों तक बिना खाए-पिए रह सकता है। यह रेतीली जमीन पर बड़ी सरलता से चल सकता है। उसके लिए यह मरुस्थलीय प्रदेशों में बहुत उपयोगी है।

Answered by dk6060805
0

राजस्थान चिंकारा का स्थान है

Explanation:

  • चिंकारा भारत में व्यापक रूप से वितरित किया जाता है।
  • यह ज्यादातर राजस्थान, उत्तर पश्चिमी और भारत के मध्य भागों में पाया जाता है।
  • उन्हें बांधवगढ़ और रणथंभौर नेशनल पार्क में भी देखा जा सकता था।
  • पर्यावास: चिंकारा घास के मैदान, रेगिस्तानी इलाके, वुडलैंड्स और झाड़ीदार जमीनों पर रहना पसंद करता है।
Similar questions