Political Science, asked by ravindrakayta98, 4 months ago

राज्य सभा के सभापति को हटाने की प्रक्रिया बताये​

Answers

Answered by Anonymous
5

\huge \fbox \pink{"उत्तर \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  ✍}

राज्यसभा के सभापति को हटाने की निम्नलिखित प्रक्रिया है:-

(1) राज्य सभा की किसी बैठक में, जब उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का कोई संकल्प विचाराधीन है तब सभापति, या जब उपसभापति को उसके पद से हटाने का कोई संकल्प विचाराधीन है तब उपसभापति, उपस्थित रहने पर भी, पीठासीन नहीं होगा और अनुच्छेद 91 के खंड (2) के उपबंध ऐसी प्रत्येक बैठक के संबंध में वैसे ही लागू होंगे जैसे वे उस बैठक के संबंध में लागू होते हैं जिससे, यथास्थिति, सभापति या उपसभापति अनुपस्थित है।

(2) जब उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का कोई संकल्प राज्य सभा में विचाराधीन है तब सभापति को राज्य सभा में बोलने और उसकी कार्यवाहियों में अन्यथा भाग लेने का अधिकार होगा, किन्तु वह अनुच्छेद 100 में किसी बात के होते हुए भी ऐसे संकल्प पर या ऐसी कार्यवाहियों के दौरान किसी अन्य विषय पर, मत देने का बिल्कुल हकदार नहीं होगा।

______________________________

हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

______________________________

{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}

Answered by chawlachawla1100
2

Answer:

upr wle answer dkh lo wo thk hh

Similar questions