Social Sciences, asked by Dharmendras3303, 11 months ago

राज्य सरकार के लिए अविश्वास प्रस्ताव का क्या महत्त्व है?

Answers

Answered by mohini1119
0

Answer:

yeh prastav kisi prastav k puri tarah paarit na hone ya kisi prastav se asahmaat hone pr lagu kiya jata h.

Answered by shishir303
0

अविश्वास प्रस्ताव का राज्य सरकार के लिए बड़ा ही महत्व होता है। यदि सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए और वह अविश्वास प्रस्ताव सदन में पारित हो जाए तो पूरी मंत्री परिषद को त्यागपत्र देना पड़ता है।

सरकार विधानसभा में केवल बहुमत का विश्वास प्राप्त होने तक ही अपने कार्य कर सकती है। अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में उसे कोई भी संवैधानिक कार्य करने का अधिकार नहीं रह जाता।

विधानसभा राज्य की जनता की ओर से कार्यपालिका पर नियंत्रण रखती है। विधानसभा  सरकार और विपक्ष दोनों सदस्यों को मिलाकर बनती है। विधानसभा कार्यपालिका अर्थात सरकार पर नियंत्रण रखने के लिए अविश्वास प्रस्ताव की मांग कर सकती है। यदि विपक्ष के सदस्यों को लगता है कि सरकार सही कार्य नहीं कर रही है,  तो वह उनसे कार्यों के संबंध में प्रश्न पूछ सकते हैं और जानकारी मांग सकते हैं। संतुष्ट ना होने की स्थिति में वह अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं और यदि अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से सदन में पारित हो जाए तो फिर सरकार को त्यागपत्र देना पड़ता है।

Similar questions