Social Sciences, asked by srisayan3305, 1 year ago

राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा कंप्यूटर सेंटर को कैसे पंजीकृत किया जाए? How to register a computer center by State government and Government of Indi

Answers

Answered by shivanshmishraskm2
0
इसके लिए कई सारी स्कीम हैं भारत सर्कार द्वारा. आप जिसमे भी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, करवा सकते हैं.
हालाँकि, आपने किसी एक स्कीम का नाम नहीं बताया है की आप किस्मे अपने कंप्यूटर सेण्टर को रजिस्टर करवाना चाहते है लेकिन मैं फिर भी आपको कुछ चुनिंदा स्कीम्स की जानकारी दे देता हु ताकि आप इनके बारे में जानने के बाद चाहें तो इनके लिए रजिस्टर करवा सकें.
जैसे:

CCERT_यानि की “कौंसिल ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग”:

इसके इस समय 100 स्टडी सेण्टर पुरे देश में हैं और ये कंप्यूटर क्षेत्र में हाई क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है.
2011 में स्थापित इस आर्गेनाइजेशन में 24 स्टेट में लगभग 2500 क्षेत्र एनरोलड हैं. इसका ऑफिस लुधियाना में है जो ISO स्टैण्डर्ड से प्रमाणित है.
इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आप सीधे इन्हे इनके वेबसाइट से कांटेक्ट कर सकते हैं.
इनका वेबसाइट एड्रेस है:
CCERT Computer Study Organization Website
brainlist
Similar questions