Sociology, asked by singha58094, 4 months ago

राज्य विहीन समाज से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by aditya876881
0

Answer:

बुलाती है मगर जाने का नही

ये दुनिया है इधर जाने का नहीं

मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर

मगर हद से गुज़र जाने का नहीं

ज़मीं भी सर पे रखनी हो तो रखो

चले हो तो ठहर जाने का नहीं

सितारे नोच कर ले जाऊंगा

मैं खाली हाथ घर जाने का नहीं

वबा फैली हुई है हर तरफ

अभी माहौल मर जाने का नहीं

वो गर्दन नापता है नाप ले

मगर जालिम से डर जाने का नहीं

Answered by jeonjk0
3

एक सांविधिक समाज एक ऐसा समाज है जो एक राज्य द्वारा शासित नहीं है। ... इतिहास के दौरान अधिकांश स्टेटलेस लोगों को उनके आसपास के राज्य-आधारित समाजों में एकीकृत किया गया है। कुछ राजनीतिक दर्शन, विशेष रूप से अराजकतावाद, राज्य को एक अवांछित संस्था मानते हैं और स्टेटलेस सोसाइटी को आदर्श मानते हैं।

Similar questions