Social Sciences, asked by solankihitesh82616, 5 months ago

राज्य विधानमंडल की शक्तिया कोन सी है ​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

अन्य शक्तियां

राज्य विधान सभा अपने कुल सदस्यों के बहुमत और उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई मत से प्रस्ताव पारित करके विधान परिषद की स्थापना या उसे समाप्त करने के लिए भारतीय संसद से प्रार्थना कर सकती है। राज्य विधान सभा कानून बनाकर राज्य लोकसेवा आयोग की शक्तियों में बृद्धि कर सकती है।

Answered by sr2009081
0

विधानसभा का कार्यकाल पांच वर्ष निश्चित किया गया है। इस निश्चित समय से पहले भी राज्यपाल विधानसभा को भंग कर सकता है। आपातकालीन स्थिति में, संघीय संसद कानून बनाकर किसी राज्य विधानसभा की अवधि अधिक-से-अधिक एक समय में एक वर्ष बढ़ा सकता है। आपात स्थिति की समाप्ति के पश्चात यह बढ़ायी हुई अवधि केवल 6 मास तक लागू रह सकती है ।

विधान परिषद एक स्थायी

Similar questions