Social Sciences, asked by robinbhattarai6218, 11 months ago

राज्यपाल पद के उम्मीदवार के लिए आवश्यक कोई तीन शर्तो का उल्लेख कीजिये।

Answers

Answered by dheerajk1912
2

राज्यपाल पद के उम्मीदवार के लिए आवश्यक शर्तो :-

1. सबसे पहले उसने 35 साल पूरे किए हो।

2. उसके पास भारतीय नागरिकता हो। मतलब वह भारत में जन्म लिया हो।

3. केंद्र या राज्य सरकार में वह किसी पद पर ना  हो।

4. वह  राज्य विधान सभा में चुनाव में चुनने योग्य होना चाहिए।

5. उसके खिलाफ कोई अपराध का मामला नहीं होना चाहिए।

6. उसे अपने क्षेत्र में महान ज्ञान होना चाहिए।

7. वह मानसिक रूप से विकार या पागल नहीं होना चाहिए।

8. वह दिवालिया ना हो।

Similar questions