Social Sciences, asked by yasjjoshi7349, 1 year ago

राज्यपाल पद के उम्मीदवार में कौन-सी योग्यताएँ आवश्यक हैं?

Answers

Answered by ankush98thakur
3

Answer:

अनुच्छेद 157 के अनुसार राज्यपाल पद पर नियुक्त किये जाने वाले व्यक्ति में निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है–

1. वह भारत का नागरिक हो,

2. वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो,

3. वह राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या इन राज्यों के नियंत्रण के अधीन किसी सार्वजनिक उपक्रम में लाभ के पद पर न हो,

4. वह राज्य विधानसभा का सदस्य चुने जाने के योग्य हो

Similar questions