Social Sciences, asked by shurti3161, 10 months ago

राज्यसभा के कार्य एवं शक्तियों का वर्णन कीजिये।

Answers

Answered by shajahanaansari
6

(1) विधायी शक्तियां:-लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा भी विधि निर्माण संबंधी कार्य करती है। संविधान के द्वारा अवित्तीय विधेयकों के सम्बन्ध में लोकसभा और राज्यसभा दोनों को बराबर शक्तियां प्रदान की गई है। अवित्तीय विधेयक दोनों सदनों में से किसी भी सदन में पहले प्रस्तुत किया जा सकता है और दोनों सदनों से पारित होने के बाद ही राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए जाता है। व्यवहार में स्थिति यह है कि सामान्यतया सभी महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में ही प्रस्तावित किये जाते हैं राज्यसभा में नहीं।

* अनुच्छेद 108 के अनुसार किसी साधारण विधेयक के सम्बन्ध में लोकसभा और राज्यसभा में मतभेद उत्पन्न हो जाता है तो उस विधेयक पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में विचार किया जायेगा और विधेयक के भाग्य का निर्णय बहुमत के आधार पर होगा।

#आशा है कि यह आपकी मदद करेगा❤️

.

Brainlist के रूप में चिह्नित करें

Answered by keshav7560
0

Answer:

मुझे भी इसी का आंसर चाहिए था

Similar questions