Social Sciences, asked by kumarc2429, 5 months ago

रोजगार एवं सेवा में क्या संबंध है​

Answers

Answered by rainee7
2

Explanation:

रोजगार और सेवा एक सिक्के के दो पहलू हैं। रोजगार में कार्य करने पर आमदनी होती है। अर्थात कार्य किया गया हर कार्य के बदले में कुछ चुकाना पड़ता है। इसके विपरीत सेवा वह कार्य है जो अपनी इच्छा से बिना लाभ के किया जाता है। इसमें किया गया कार्य बिना स्वार्थ के होता है। दोनों में कार्य ही किया जाता है परंतु रोजगार में कार्य करने से लाभ होता है व सेवा में कार्य करने से सराहना।

I hope it helped you......

Similar questions