Economy, asked by tejastej2071, 1 year ago

‘रोजगार’ और ‘सेवा’ में क्या संबंध है ?

Answers

Answered by bhatiamona
45

Answer:

‘रोजगार’ और ‘सेवा’ एक सिक्के के दो पहलू हैं | रोजगार में कार्य करने पर आमदनी होती है | अर्थात कार्य किया गया हर कार्य का बदले में कुछ चुकाना पड़ता है | इसके विपरीत सेवा वह कार्य है जो कि अपनी इच्छा से बिना लाभ के किया जाता है | इसमें किया गया कार्य बिना स्वार्थ के होता है | दोनों में कार्य ही किया जाता है परन्तु रोजगार में कार्य करने से  लाभ होता है व सेवा में कार्य करने से सराहना |  

Similar questions