Hindi, asked by kanjiaamir3028, 9 months ago

राजकुमारी रत्नावती की चारित्रिक विशेषताओं का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
16

Answer:

जैसलमेर की राजकुमारी’ कहानी की नायिका रत्नावती दुर्गाधिपति महाराव रत्नसिंह की पुत्री है। उसके चरित्र की महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ इस प्रकार हैं:--------

वीरांगना – राजकुमारी रत्नवती वीरता एवं साहस से सम्पन्न युवती चित्रित है। वह प्रबल शत्रुओं से निर्भय रहक मुकाबला करती है।

कुशल प्रबन्धक – राजकुमारी दुर्ग में खाद्यान्न की समस्या का तथा सैनिकों के नियोजन का कुशलता से प्रबन्ध करती है। वह शत्रु-पक्ष की कमजोरियों का लाभ चालाकी से लेती है।

मर्यादावादी – राजकुमारी राजपूती संस्कारों और मर्यादाओं का पालन करती है। इसी से वह बन्दी बनाये गये मलिक काफूर आदि की अतिथि की तरह सत्कार करती।

सजग – सशक्त नारी – राजकुमारी अपने पिता की गैर मौजूदगी में दुर्ग की। रक्षा करने में सजग रहती है तथा शत्रु-सेना के आक्रमणों को सशक्त ढंग से विफल कर देती है।

अन्य गुण – राजकुमारी हंसमुख एवं विनोदी स्वभाव की है। वह आदर्श नारी तथा विवेकशील है। उसमें पूरा आत्मविश्वास भी है।

Similar questions