Hindi, asked by vimala1990, 11 months ago

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोदीखाना, जयपुर के छात्र रमेशचन्द्र हैं।
आपके पिताजी का स्थानान्तरण अजमेर हो जाने के कारण अपने प्रधानाध्यापकजी को
टी.सी. प्राप्ति हेतु प्रार्थना-पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by aruthra0
0

ANSWER :

जयसिंहपुरा में प्रधानाचार्य के स्थानांतरण के विरोध में विद्यार्थियों ने विद्यालय पर जड़ा ताला

जयसिंहपुरा राउमावि में कार्यरत प्रधानाचार्य का अन्यत्र तबादला करने पर गुरुवार को ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों...

Oct 04, 2019, 06:30 AM IST

जयसिंहपुरा राउमावि में कार्यरत प्रधानाचार्य का अन्यत्र तबादला करने पर गुरुवार को ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीण व विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे विराटनगर एसडीएम ने समझाईश का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त होने तक पढ़ाई का बहिष्कार करने की बात कहते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे और स्कूल नहीं खुलने दिया।

जयसिंहपुरा के राउमावि में कार्यरत प्रधानाचार्य मक्खन लाल का बाड़मेर तबादला कर दिया गया। तबादले की सूचना पाकर ग्रामीणों व विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए विद्यार्थी सुबह 10 बजे स्कूल पर तालाबंदी कर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए और तबादला निरस्त करने की मांग करने लगे। प्रधानाचार्य मक्खनलाल, सरपंच घीसासिंह ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे विराटनगर एएसआई रमेश चंद्र ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे। सीबीईओ रामसिंह मीणा मौके पर पहुंचकर सरकारी व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए धरनार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे टस से मस भी नहीं हुए। उन्होंने हमारा प्रिंसिपल वापस करो या स्कूल बंद करो, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कहते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। बाद में करीब एक बजे विराटनगर उपखण्ड अधिकारी राजवीर यादव मौके पर पहुंचे और मामले के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने का आश्वासन देकर धरनार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त नहीं होने तक स्कूल नहीं खोलने की बात कही। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त नहीं होने तक वे पढ़ाई का बहिष्कार रखेंगे।

भाबरू| जयसिंहपुरा में प्रदर्शन करते ग्रामीण और विद्यार्थी।

पावटा ग्रामीण| ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन करते विद्यार्थी।

टसकोला में प्रधानाचार्य के तबादले के विरोध में छात्रों ने स्कूल पर ताला जड़ा, सरपंच के घर तक निकाली रैली

पावटा ग्रामीण| टसकोला ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य के तबादले के विरोध में छात्र छात्राओं ने तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा रैली निकाल कर प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त करने की मांग की। बाद में सरपंच व थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद मामला शान्त हो गया। जानकारी के मुताबिक टसकोला राउमावि मेें कार्यरत प्रधानाचार्य सुनीलदत्त शर्मा का तीन दिन पूर्व अन्यत्र तबादला हो गया था। तबादला निरस्त करवाने की मांग को लेकर सुबह स्कूल खुलते ही छात्र छात्राओं ने मुख्य दरवाजे के ताला जड़ दिया और नारेबाजी करते हुए मुख्य दरवाजे के सामने ही बैठ गए। इसी दौरान एक शिक्षक ने छात्र छात्राओं को धमकाते हुए दरवाजे पर विद्यार्थियों के लगाए ताले को तोड़ दिया व विद्यार्थियों को धमकाते हुए विद्यालय के अन्दर चलने की बात कही। इ कुछ छात्र छात्राएं अन्दर चले गए जबकि कुछ छात्र छात्राएर शिक्षक के धमकाने पर और भड़क गए व हो हल्ला मचाते हुए स्कूल से कुछ दूरी पर जाकर एकत्र होकर रैली निकाली। रैली निकालने हुए सरपंच के आवास पर पहुंचकर कर प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त करवाने की मांग की। सरपंच मुकेश सैनी ने प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त करवाने का आश्वासन दिया।

अजीतगढ|शिक्षकों के स्थानान्तरण को निरस्त करवाने की मांग को लेकर जाम लगाकर सड़क पर बैठे विद्यार्थी।

please please please mark as brilliant answer

Similar questions