राजमार्ग का
समास विग्रह
Answers
Answer:
राजा का मार्ग
plz mark me as a brainlist
राजमार्ग का समास विग्रह होगा : - राजा का मार्ग
इस शब्द में तत्पुरुष समास है ।
तत्पुरुष समास : - वह समास जिसमें दूसरा पद प्रधान होता हैं और प्रथम पद के कारक-चिह्न का लोप हो जाता है, उसे तत्पुरुष समास कहा जाता हैं। विग्रह करने पर इसमे कारक चिन्हों का प्रयोग किया जाता है ।
यथा –
● राजकन्या - राजा की कन्या
● जलमग्न - जल में मग्न
समास : - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास कहते हैं । नए स्वतंत्र पद को समस्तपद कहते हैं । इसमे दो पदों का योग होता है। इन दो पदों में नियमानुसार कभी पहला पद और कभी दूसरा पद प्रधान होता है अथवा कभी दोनों पद प्रधान होते हैं।
समास के भेद -
◆ द्वंद्व समास
◆ द्विगु समास
◆ कर्मधारय समास
◆ तत्पुरुष समास
◆ अव्ययीभाव समास
◆ बहुव्रीहि समास
For more questions
brainly.in/question/51011
brainly.in/question/15464049
#SPJ2