Hindi, asked by poonamnigam307, 7 months ago

राजमार्ग का समास विग्रह बताइए।

Answers

Answered by akg010575
2

राजा का मार्ग

पाहला पद -राजा

दूसरा पद -मार्ग

Answered by Rameshjangid
0

राजमार्ग का समास विग्रह : - राजा का मार्ग

इस शब्द में तत्पुरुष समास है ।

तत्पुरुष समास : - वह समास जिसमें दूसरा पद प्रधान होता हैं और प्रथम पद के कारक-चिह्न का लोप हो जाता है, उसे तत्पुरुष समास कहा जाता हैं। विग्रह करने पर इसमे कारक चिन्हों का प्रयोग किया जाता है ।

यथा –

राजकन्या - राजा की कन्या

जलमग्न - जल में मग्न

समास : - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास कहते हैं । नए स्वतंत्र पद को समस्तपद कहते हैं । इसमे दो पदों का योग होता है। इन दो पदों में नियमानुसार कभी पहला पद और कभी दूसरा पद प्रधान होता है अथवा कभी दोनों पद प्रधान होते हैं।

समास के भेद -

  1. द्वंद्व समास
  2. द्विगु समास
  3. कर्मधारय समास
  4. तत्पुरुष समास
  5. अव्ययीभाव समास
  6. बहुव्रीहि समास

For more questions

https://brainly.in/question/51011

https://brainly.in/question/15464049

#SPJ2

Similar questions