राजमहाल मे राणी के किमती हार की चोरी - अनेक नोकर - किसी का चोरी कबूल न करना - मंत्री द्वारा प्रत्येक नोक्रोको एक लंबी लकडी देना - रातभरमे लकडी बधना - चोर का अपनी लकडी को काटना - पकडे जाना | इन मुद्दो पर आधारित कहाणी लेखन किजिये कहाणी को उचित शीर्षक दे तथा सिख लिखे
Answers
Explanation:
इस लेख में हम वाक्य के भेद विस्मयादिबोधक वाक्य के बारे में चर्चा करेंगे।
विस्मयादिबोधक वाक्य की परिभाषा
ऐसे वाक्य जिनमे हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो, ऐसे वाक्य विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते हैं।
इन वाक्यों में जो शब्द विस्मय के होते हैं उनके पीछे (!) विस्मयसूचक चिन्ह लगता है। इस चिन्ह से हम इस वाक्य की पहचान कर सकते हैं।
विस्मयादिबोधक वाक्य के उदाहरण
हे भगवान ! ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है।
ऊपर दिए गए उदारहण में जैसा की आप देख सकते हैं की वक्ता के इस वाक्य से शौक का भाव का बोध हो रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी वाक्य में शौक का भाव होता है तो वह विस्मयादिबोधक हो जाता है। अतः यह उदाहरण विस्मयादिबोधक वाक्य के अंतर्गत आएगा।
हाय ! मैं तो लूट गया।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की यहां वक्ता खुद के लुटने का शौक व्यक्त कर रहा है. जैसा की हम जानते हैं की जब भी वाक्य में शौक का भाव होता है तो वह विस्मयादिबोधक हो जाता है। अतः यह उदाहरण विस्मयादिबोधक वाक्यों के अंतर्गत आएगा।
अरे ! तुम कब आये।
ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं यहाँ वक्ता को किसी के आने की वजह से आश्चर्य हो रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी वाक्य में आश्चर्य का भाव होता है तो वह विस्मयादिबोधक हो जाता है। अतः यह उदाहरण विस्मयादिबोधक वाक्यों के अंतर्गत आएगा।
वह ! कितना सुन्दर बगीचा है।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, यहां वक्ता बगीचे की सुंदरता से स्तब्ध रह गया है। यह भाव भी विस्मयादिबोधक के अंतर्गत आएगा। इसकी पहचान भूम विस्मयसूचक चिन्ह से भी कर सकते हैं। अतः यह उदाहरण विस्मयबोधक वाक्य के अंतर्गत आएगा।
विस्मयादिबोधक वाक्य के कुछ अन्य उदाहरण :
ओह ! कितनी ठंडी रात है।
बल्ले ! हम जीत गए।
कहा ! भारत जीत गया।
अरे ! तुम लोग कब पहुंचे।
विस्मयादिबोधक वाक्य से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
सम्बंधित लेख:
सरल वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
मिश्र वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
संयुक्त वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
विधानवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
इच्छावाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
निषेधवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
आज्ञावाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
संकेतवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
प्रश्नवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
संदेहवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा