Hindi, asked by ratnmalagundecha, 20 days ago

राजमहाल मे राणी के किमती हार की चोरी - अनेक नोकर - किसी का चोरी कबूल न करना - मंत्री द्वारा प्रत्येक नोक्रोको एक लंबी लकडी देना - रातभरमे लकडी बधना - चोर का अपनी लकडी को काटना - पकडे जाना | इन मुद्दो पर आधारित कहाणी लेखन किजिये कहाणी को उचित शीर्षक दे तथा सिख लिखे​

Answers

Answered by rosshani85
1

Answer:

एक बार की बात है एक बहुत ही बड़े साम्राज्य का राजा था। बहुत बड़े प्रदेश का राजा होने राजा के पास अकूत धन-सम्पदा थी. इस कारण उसकी रानी के पास गहनों, हीरे, मोतियों और माणिक्य आदि के अम्बार लगे थे। उन सभी गहनों में से रानी को एक नौलखा हीरों का हार बहुत प्रिय था।

रानी का हार - सीख देने वाली कहानी

Explanation:

mark me in brainlist thank you

Answered by sandipsagare8588
0

Answer:

Explanation:

एक बार की बात है, एक राज्य था जिसे सीतामगढ़ के नाम से जाना जाता था । उस राज्य की रानी के पास एक कीमती हार था। वह हार रानी की सबसे प्यारी चीज थी। एक दिन हार चोरी हो गया। सभी नौकरानियां दावा कर रही थीं कि वे दोषी नहीं हैं। तब मंत्री कुछ छोटी लाठी लेकर पहुंचे और प्रत्येक को एक छड़ी दी गई। मंत्री ने दावा किया कि जो भी चोर है, उसकी छड़ी कल अपने आप एक इंच छोटी हो जाएगी। हर नौकरानी को आदेश दिया जाता है कि वह अपनी लाठी लेकर महल आए। चोर डर गया और अपनी छड़ी को एक इंच तक छोटा कर दिया।अगले दिन मंत्री ने सभी लाठियों का अवलोकन किया और पता चला कि एक छड़ी एक इंच से छोटी है और चोर उस छड़ी का मालिक था। गार्डों ने तुरंत चोर को पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया, हार को रानी के पास लौटा दिया गया और मंत्री को पुरस्कृत किया गया।

Similar questions