Hindi, asked by mohdahmadabrar29, 2 months ago

राजमहल शब्द है -

यौगिक

रूढ़

योगरूढ़​

Answers

Answered by bhatiamona
1

राजमहल शब्द है -

इसका सही जवाब है :  

यौगिक

व्याख्या :

यौगिक शब्द वे शब्द होते हैं, जो दो शब्दों के मेल से बनते हैं। यहाँ पर ‘राजमहल’ शब्द ‘राज’ और ‘महल’ शब्दों के मेल से बना है। इसलिये ये एक यौगिक शब्द है।

जो शब्द कई सार्थक शब्दों के मेल से बने हों,वे यौगिक कहलाते हैं।

जैसे-देवालय=देव+आलय, राजपुरुष=राज+पुरुष, हिमालय=हिम+आलय, देवदूत=देव+दूत आदि। यह सभी शब्द दो सार्थक शब्दों के मेल से बने है।

Similar questions