India Languages, asked by ak7379100, 6 months ago

राजन को इतना अधिक पैसा क्यों खर्च करना पड़ा​

Answers

Answered by shishir303
13

¿ रंजन को इतना अधिक पैसा क्यों खर्च करना पड़ा​ ?

➲  रंजन को इतना अधिक पैसा इसलिए खर्च करना पड़ा, क्योंकि उसने अपने रोग का उपचार एक निजी अस्पताल में करवाया था।

यह निजी अस्पताल सभी तरह की सुविधाओं से युक्त था और इस अस्पताल में उसके कई तरह के परीक्षण किए गए। डॉक्टर ने इन सभी परीक्षणों को करवाने के लिए उसे कहा था। इन सब परीक्षण करने की फीस, डॉक्टर की फीस और बेड सहित अस्पताल के अन्य खर्चों के कारण रंजन अधिक पैसा खर्च करना पड़ा। हालांकि अपने सारे परीक्षण करने के बाद उसे पता चला कि उसे सिर्फ वायरल बुखार है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by jagdishnhr
8

Answer:

रंजन को इतना अधिक पैसा क्यों खर्च करना पड़ा कारण बताइए

Similar questions