Political Science, asked by shivaaysoni, 22 days ago

राजनीतिक अधिकारों के प्रकार बताइए अंतर गत


Answers

Answered by mryogeshjiahirwar
3

Explanation:

प्रत्येक लोकतांत्रिक देश में नागरिकों को निम्नलिखित राजनीतिक अधिकार दिए जाते हैं

1.मताधिकार:- प्रत्येक लोकतांत्रिक देश में जाति वर्ग धर्म संप्रदायिक इत्यादि के भेदभाव के बिना नागरिकों को अपने मत देने का अधिकार दिया जाता है

2.निर्वाचित होने का अधिकार :-नागरिकों को योग्यता संबंधी कुछ प्रतिबंधों के साथ जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने का अधिकार राजनीतिक अधिकार होता है

3.सार्वजनिक पद धारणा का अधिकार :-समस्त सार्वजनिक पदों पर नागरिकों को योग्यता के आधार पर नियुक्त पाने का समान राजनीतिक अधिकार है

4.राजनीतिक दल गठित करने का अधिकार:- किसी भी नागरिक द्वारा अलग राजनीतिक दल बनाने का अधिकार राजनीतिक अधिकार की श्रेणी के अंतर्गत आता है

5.आवेदन पत्र तथा संपत्ति देने का अधिकार नागरिक समूहों अथवा व्यक्तिगत रूप से सरकार को शासन संबंधित शिकायतें दूर करने के लिए अथवा उन्हें और ज्यादा लोग कल्याणकारी बनाने हेतु आवेदन पत्र दे सकते हैं विश्वास की नीतियों के समर्थन में अपनी सम्मति प्रकट कर सकते हैं यह अधिकार राराजनीति अधिकारों का ही रूप है

Similar questions