Political Science, asked by ajayrathuar8128, 11 months ago

राजनीतिक समाजीकरण में संचार माध्यमों की भूमिका बताइए।
उतर:
राजनीतिक समाजीकरण में संचार माध्यमों की भूमिका: वर्तमान समय में समाचार – पत्र, रेडियो, दूरदर्शन एवं इन्टरनेट आदि सशक्त लोकमत निर्माण में महत्वपूर्ण साधन होने के कारण राजनीतिक समाजीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये संचार माध्यम लोगों की राजनीतिक अभिरुचि एवं विचारधारा के निर्धारण में भी महत्व

Answers

Answered by nawneetrajak
1

Answer:

राजनीतिक समाजीकरण मे संचार माध्यमो की भूमिका इस देश के वत

Answered by efimia
0

संचार माध्यम राजनीतिक समाजीकरण में अहम भूमिका निभाते हैं। वर्तमान समय में राजीनीतिक दल अपने मत और विचार को समाचार – पत्र, दूरदर्शन, रेडियो एवं इन्टरनेट इत्यादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हैं। सशक्त लोकमत निर्माण में संचार माध्यमों का बहुत ही महत्वपूर्ण साधन हैं। नेता सचार माध्यमों का उपयोग करके जनता के बीच अपनी भाषणों और मुद्दों को पेश करता हैं जोकि राजनीतिक समाजीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। जनता फिर उसे अपने बौद्धिक और तार्किक क्षमता के आधार पर जांचती-परखती हैं और अपने मत का योगदान करती हैं।

#Learn More:

Read more at https://brainly.in/question/15599987

Read more at https://brainly.in/question/14908657

Similar questions