राजनीतिक दखल शिक्षा की गुणवत्ता में बाधक है
Answers
राजनीतिक दखल शिक्षा की गुणवत्ता में बाधक है
राजनैतिक दखल से शिक्षा की गुणवत्ता में बाधक है ये कथन एकदम सत्य है। जो भी सरकार आती है वो शिक्षा में अपनी सुविधा के अनुसार परिवर्तन करती रहती है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता एक-समान नही रह पाती। हर राजनीतिक दल की अपनी विचारधारा होती है। जब वो दल सरकार बनाकर सत्ता संभालता है तो वो अपनी पूर्ववर्ती सरकार की विचारधारा को नकारते हुये उसकी सारी योजनाओं को निरस्त करने का प्रयत्न करता है। शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नही है।
हर राजनीतिक दल के अपने-अपने आदर्श होते हैं। हमारे देश में लगभग सभी दलों ने अपने-अपने महापुरुष सेट कर रखे हैं और सभी दल अपने उस महापुरुष की विचारधारा पर चलने का प्रपंच रचते हैं। जो दल सत्ता में होता वो अपने महापुरुष को ही महिमामंडित करने की कोशिश करता है। शिक्षा का क्षेत्र किसी दल की विचारधारा को आगे बढ़ाने का सबसे आसान हथियार बन गया है।
पाठ्य-पुस्तकों में अपनी विचारधारा के अनुसार तथ्यों से छेड़छाड़ किया जाता है। जो दल सत्ता है वो अपने अपनी विचारधार और अपने आदर्श पुरुष को महिमा मंडित करने के लिये पाठ्य-पुस्तकों में पाठ्य पुस्तकों में छेड़छाड़ करते हैं। पूर्ववर्ती सरकार जो किसी दूसरी दल की थी, उसके दल की विचारधारा वाले महापुरुषों के बारे जो कुछ पाठ्यपुस्तकों में होता है उन्हे हटा दिया जाता है या लगभग उसमें छंटनी कर दी जाती है।
उदाहरण के लिये बीजेपी के सत्ता मे आने पर शिक्षा के भगवाकरण के आरोप लगते रहते हैं। जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो नेहरु-गांधी परिवार के व्यक्तियों का महिमामंडन करने में लगी रही और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के योगदान को भुला दिया।
कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि प्रत्येक सत्ताधारी दल अपनी विचारधारा के अनुसार शिक्षा को चलाना चाहता है जोकि उचित नही है। हम सबको एक सर्वमान्य विचारधारा के अनुसार शिक्षा का विकास करना चाहिये। सरकारें बदलती रहें पर उनकी विचारधारा के अनुसार शिक्षा में बदलाव न हो और एक अपरिवर्तनीय व्यवस्था कायम रहे। तभी शिक्षा का कल्याण हो सकता है वरना शिक्षा के स्तर में गिरावट निश्चित है। फिर तो शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी ही।
Answer:
Explanation:
किसी भी राष्ट्र का पुनर्निर्माण शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही संभव है ।राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप यदि देश के बच्चों को शिक्षित किया जाएगा तभी राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। हमारी शिक्षा प्रणाली में परीक्षाओं का महत्व सदा से रहा है छात्रों की ग्रहण क्षमता अथवा योग्यता को मापने का पैमाना वार्षिक अथवा सत्र के उपरांत आयोजित लिखित एवं मौखिक परीक्षाएं ही हैं।
परीक्षा भवन में जो दृश्य देखने को मिलते हैं वह शर्मनाक हैं। राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आई है जो छात्र पात्र होता है उसे वह उचित स्थान नहीं मिल पाता है। राजनीतिक हस्तक्षेप शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है जो राष्ट्र के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
बढ़ते हुए राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण पात्र छात्र उचित स्थान पर नहीं पहुंच पाते हैं और जो अपात्र होते हैं वह उस स्थान पर पहुंच जाते हैं। आगे चलकर वही छात्र राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते प्रशासनिक सेवाओं में पहुंच जाते हैं जिस कारण देश की दुर्गति हो रही है। राजनैतिक हस्तक्षेप शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित रूप से बाधक है, इसे दूर करने की आवश्यकता है।