Social Sciences, asked by gk522678, 7 months ago

राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के चार सुझाव दें।​

Answers

Answered by shishir303
12

राजनीतिक दल को प्रभावशाली बनाने के लिए 4 सुझाव इस प्रकार हैं...

  1. राजनीतिक दल प्रभावशाली बने इसके लिए यह आवश्यक हो जाता है कि राजनीतिक दलों के खर्चे के लिए राज्यों द्वारा प्रबंध किया जाए और एक निश्चित राशि आवंटित की जाए, जिससे राजनीतिक दल चंदे आदि के लिए किसी बड़ी कंपनी, उद्योगपतियों और प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में नहीं आयें।
  2. राजनीतिक दल के जो भी उम्मीदवार हो उनके चयन के लिए कड़े मानदंड स्थापित किए जाएं। उनसे उनकी संपत्ति का ब्यौरा मांगा जाए, किसी भी तरह के आपराधिक मुकदमे की पृष्ठभूमि जांची जाए और उनके द्वारा किए गए सामाजिक, सार्वजनिक कार्यों का विवरण मांगा जाए, जिससे जनता के हितों वाले समाजसेवी और ईमानदार लोग राजीतिक दलों का हिस्सा बनें।
  3. राजनीतिक दलों में के सदस्यों के लिए कड़े नियम बनाए जाएं, जिससे वह धन या पद के लोभ में दल नहीं बदले और ईमानदारी से अपना कार्य करें।
  4. राजनीतिक दलों के लिए यह सुनिश्चित किया जाए वह कि वह समाज के सभी वर्गों  के लोगों को अपने दल में समान प्रतिनिधित्व दें।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by rohitkumargupta
11

HELLO DEAR,

लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के सामने आ जाने को चुनौतियां है, जिसका सामना करने के लिए राजनीतिक दलों को प्रभावशाली ढंग से तीन उपाय निम्नलिखित है।

1) दल बदल कानून लागू हुआ-विधायकों और सांसदों के दल बदल को रोकने हेतु जो कानून बनाया गया है उसे बिना किसी लाभ के पूर्णता लागू होना चाहिए।

2) न्यायपालिका के आदेश का पालन-आय से अधिक संपत्ति,काले धन का दुरुपयोग तथा अपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक संबंधी न्यायालय के आदेश लागू होने से राजनीतिक दल प्रभावशाली होंगे।

3) दलों के बीच आंतरिक लोकतंत्र बहाल हो-राजनीतिक दलों को प्रभावी बनाने के लिए अभियान सीखे कि सभी राजनीतिक दल अपने अपने संबंध का पालन करें।

4) राजनीतिक दल को मजबूत बनाने के लिए पढ़ा लिखा तथा अनुभवी नेता की आवश्यकता है जिससे वह सही निर्णय ले सके।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Similar questions