Social Sciences, asked by suhaniv932, 5 months ago

राजनीतिक दल लोकतंत्र के लिए आवश्यक है इस कथन की व्याख्या करो​

Answers

Answered by Anonymous
35

Answer:

राजनैतिक दल (Political Party) लोगों का एक ऐसा संगठित गुट होता है जिसके सदस्य किसी साँझी [[विचारधारा]में विश्वास रखते हैं या समान राजनैतिक दृष्टिकोण रखते हैं। यह दल चुनावों में उम्मीदवार उतारते हैं और उन्हें निर्वाचित करवा कर दल के कार्यक्रम लागू करवाने क प्रयास करते हैं। राजनैतिक दलों के सिद्धान्त या लक्ष्य (विज़न) प्राय: लिखित दस्तावेज़ के रूप में होता है।

Answered by divya694344
19

Explanation:

1. प्रतिनिधित्व पर आधारित लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए आवश्यक। 2. देश के प्रति उत्तरदायी सरकार के लिए आवश्यक‌‌। 3. सरकार की नीतियों पर अंकुश लगाने के लिए। 4. सरकार का समर्थन करने एवं उस पर अंकुश रखने हेतु। 5. जब समाज बड़े और जटिल हो जाते हैं तब उन्हें विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग विचारों को समेटने और सरकार की नजर में लाने के लिए राजनीतिक दलों की जरूरत होती है।

Similar questions