राजनीतिक दल तथा दबाव समूह में अन्तर स्पष्ट करें ?
Answers
Answer:
राजनीतिक दल औपचारिक संगठन होते हैं जबकि दबाव समूह औपचारिक तथा अनौपचारिक दोनों प्रकार के संगठन हो सकते हैं। राजनीतिक दल चुनाव के माध्यम से सत्ता प्राप्त कर अपने सिद्धांतों का क्रियान्वयन करने का प्रयास करते हैं जबकि दबाव समूह प्रत्यक्षतः सरकार में शामिल होने के लिये चुनाव नहीं लड़ते।
Explanation:
mark me brainliest and like my answers
Answer:
1. राजनीतिक दल में अनेक नेता होते हैं जबकि दबाव समूह का नेतृत्व सिर्फ एक नेता करता है।
2. राजनीतिक दलों में कुछ चुने हुए लोग ही रहते है जबकि दबाव समूह में पूरा एक वर्ग शामिल होता है।
3. राजनीतिक दल सत्ता में प्रत्यक्ष भूमिका निभाते हैं और सत्ता पर उनका नियंत्रण रहता है ज इसके विपरित दबाव समूहों में ये ताकत नहीं।
4. राजनीतिक दल के पास अपनी शक्ति होती है, इसकी जड़ें गहरी होती हैं जबकि दबाव समूह समूह केवल जनता की शक्ति पर निर्भर करता है।