Geography, asked by Mohenabisaw, 11 months ago

राजनीतिक विचारधाराओं का अध्ययन – राजनीति विज्ञान में राजनीतिक विचारधाराओं का भी अध्ययन किया जाता है। प्राचीनकाल से आधुनिक काल तक अनेक राजनीतिक विचारधाराओं का जन्म एवं विकास हुआ।

Answers

Answered by Anonymous
21

\huge\bold{\boxed{\mathtt{\red{Answer}}}}

इन विचारधाराओं ने राजनीति के यथार्थवादी एवं आदर्शवादी मूल्यों पर बल दिया। आदर्शवाद, फासीवाद, समाजवाद, अराजकतावाद, साम्यवाद, बहुलवाद, गाँधीवाद, मार्क्सवाद, उदारवाद आदि विचारधाराओं का राजनीति विज्ञान के अन्तर्गत एक तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है तथा यह देखा जाता है कि भूतकाल में इन विचारधाराओं ने मानव जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया।

Answered by Martin84
1

राजनीतिक विज्ञान एक ऐसा विज्ञान है जिसमें आदर्शवादी फासीवादी गांधीवादी बहुलवादी उदारवादी इत्यादि विचारधाराओं का एक तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है आने वाले समय को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा पौराणिक काल में की गई गलतियों से सबक लेना इस विज्ञान का एक प्रमुख लक्ष्य

हमारे देश में इस तरह की कई विचारधाराओं का जन्म हुआ महाराजा अकबर से लेकर औरंगजेब जिन्हें हम मुगल काल के नाम से जानते हैं अकबर को एक श्रेष्ठ तथा आदर्शवादी नेता मुगल काल में माना गया परंतु औरंगजेब को क्रूर निर्दई नेता माना गया पौराणिक काल में जहां चंद्रगुप्त मौर्य को एक उदारवाद नेता के नाम से जानते हैं वही धनानंद एक निर्दई , फासीवाद नेता के नाम से जाना जाता है

Similar questions