Political Science, asked by adeshgoyaladeshgoyal, 11 months ago

राजनीतिक विज्ञान सरकार से संबंधित विद्या है यह किसने कहा था

Answers

Answered by shishir303
0

राजनीति सरकार से संबंधित विद्या है, यह बात ‘स्टीफन बटलर लीकॉक’ में कही थी।

⏩ स्टीफन पीएच बटलर लीकॉक ब्रिटिश में जन्मा एक शिक्षक, राजनीतिक विज्ञानी और हास्य कलाकार था। लीकॉक का जन्म 30 दिसंबर 1869 को इंग्लैंड के साउथैप्टन में हुआ था।

लीकॉक ने राजनीति को सरकार से संबंधित विद्या बताया था। लीकॉक के अनुसार राज्य एक अमूर्त संस्था होती है, यदि राज्य को समझना है तो उसके मूर्त रूप यानी सरकार को समझना होता है। इसीलिए लीकॉक ने राजनीति को सरकार का अध्ययन और सरकार से संबंधित विद्या कहा था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions