राजनीतिक विकास के दो साधन बताइये
Answers
Two ways are given below for political advancement.
Explanation:
Two ways are:
- Political advancement can be done by choosing the government and prime minister only by his tasks and by his contribution towards the country. Strictly, do not choose the government through emotions as it leads to increase of political pressure in the country which directly decrease the development rate.
- In a democratic government, everything could be related to everything. It means a person must not have the whole power to control the country. He can misuse the power to vanish the democracy or start communist rule or may be a dictatorship. Technological advancement in a communist country go through only one side. Only few people become happy and that can not be considered as technological advancement
राजनीतिक विकास के दो साधन इस प्रकार हैं...
- राजनीतिक दल या संगठन
- आधुनिक प्रशासन
राजनीतिक दल या संगठन : राजनीतिक विकास के लिए राजनीति दल एक महत्वपूर्ण साधन है।राजनीतिक दल से ही संगठन का विकास होता है। संगठन ही व्यवस्था को जन्म देता है, जन बल को सुदृढ़ करता है। इन दोनों के समन्वय से ही राजनीतिक विकास संभव हो पाता है। इससे लोगों नें मिलजुल कर काम करने और सहाभागिता के सिद्धांत पर काम करने की भावना का विकास होता है।
आधुनिक प्रशासन : आधुनिक प्रशासन का विकास किसी राजनीतिक विकास में शासन और प्रशासन के लिए कैसे आधुनिक साधन विकसित किया जायें। जिससे आधुनिक उपायों द्वारा शासन को वर्तमान समय की मांग के अनुसार ढाला जा सके। इसलिये आधुनिक प्रशासन राजनीतिक विकास का महत्वपूर्ण बिंदु है। आधुनिक प्रशासन से तात्पर्य तर्कसंगतता का प्रचार, लौकिक और कानूनी संकल्पना आधुनिकता और तकनीकी विशेषज्ञताओं की परिपूर्णता से है। वह राज्य विकसित नहीं हो सकता जो जनता के मामलों के प्रबंधन की क्षमता नहीं रखता हो। आधुनिक तौर-तरीकों से ही शासन के प्रबंध की क्षमता को विकसित किया जा सकता है। इसलिए राजनीतिक विकास के लिए आधुनिक प्रशासन का होना नितांत आवश्यक है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡