Hindi, asked by rohankumar8078, 11 months ago

राजनीति में प्रत्यय व मूल शब्द अलग करें

Answers

Answered by nivabora539
12

Answer:

परिभाषा - जो राजनीति से संबंधित हो

वाक्य में प्रयोग - चुनाव में राजनैतिक दल भाग लेते हैं ।

समानार्थी शब्द - राजनीतिक , राजनीति विषयक , राजनयिक , सियासी

विशेषण के प्रकार - गुणवाचक

मूल शब्द - राजनीति

प्रत्यय - इक

Answered by Anonymous
2

Explanation:

राजनीतिक -राजनीति (मूल शब्द)  + इक ((प्रत्यय)

प्रत्यय की परिभाषा :-

प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है ‘साथ में, पर बाद में" और अय का अर्थ है "चलने वाला", अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला। जिन शब्दों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता वे किसी शब्द के पीछे लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं।

प्रत्यय का अपना अर्थ नहीं होता और न ही इनका कोई स्वतंत्र अस्तित्व होता है। प्रत्यय अविकारी शब्दांश होते हैं जो शब्दों के बाद में जोड़े जाते है।कभी कभी प्रत्यय लगाने से अर्थ में कोई बदलाव नहीं होता है। प्रत्यय लगने पर शब्द में संधि नहीं होती बल्कि अंतिम वर्ण में मिलने वाले प्रत्यय में स्वर की मात्रा लग जाएगी लेकिन व्यंजन होने पर वह यथावत रहता है।

Similar questions