Social Sciences, asked by abhinavobroy6, 9 months ago

राजनीति में विपक्ष की भूमिका पर प्रकाश डाले​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

Explanation:

विपक्ष का मतलब होता है विकल्प. विपक्ष की परिभाषा विकल्प से शुरू होती है. हर कोई पूछता है कि आप ही बताइये, विकल्प क्या है. इस एक सवाल से लैस आसान सी गेंद भी मिडिल स्टंप उड़ा देती है. लोकतंत्र के लिए ज़रूरी है कि प्रखर और मुखर विपक्ष हो. हम अक्सर विपक्ष को सत्ता पक्ष के सामने रखकर देखते हैं. ऐसा करना ग़लत नहीं है लेकिन विपक्ष बनता है अपने विपक्ष से. अपनी जड़ताओं से लड़कर विपक्ष बनता है. अपनी ग़लतियों को स्वीकार कर विपक्ष बनता है. अपने नेताओं को बदलकर विपक्ष बनता है. अपने संगठन को बदलकर विपक्ष बनता है. अपने कार्यक्रमों को बदल कर विपक्ष बनता है. राजनीति में नैतिकता स्थाई नहीं होती. ये एक लाइसेंस की तरह होती है जिसका समय समय पर जनता के साथ नवीनीकरण करते रहना पड़ता है. क्या विपक्ष ने ढाई साल के दौरान ऐसा कुछ किया? बग़ैर इन तक़लीफ़देह प्रक्रियाओं से गुज़रे विपक्ष नहीं बन सकता है

Similar questions