Hindi, asked by winishfatima13, 7 months ago

राजनीति साहित्य और कला के हजारों हजार मसीहा पंक्ति के आशय स्पष्ट करें​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ राजनीति साहित्य और कला के हजारों हजार मसीहा पंक्ति के आशय स्पष्ट करें​...

➲ राजनीति साहित्य और कला के हजारों-हजार मसीहा से यह तात्पर्य है कि दिल्ली में राजनीति, साहित्य और कला में हजारों हजार प्रतिभाशाली लोग अपनी प्रतिभा से हलचल मचाई है। दिल्ली राजनीति साहित्य और कला का गढ़ है और वहां पर इन क्षेत्रों से संबंध रखने वाले हजारों मसीहा यानी कलाकार मिल जाएंगे।

मियाँ नसीरुद्दीन पाठ में लेखिका कृष्णा सोबती कहती है कि उस दिन मटिया महल की तरफ से गुजरते समय नानबाइयों के मसीहा मियाँ नसीरुद्दीन पर नजर पड़ना राजनीति, साहित्य और कला के हजारों हजार मसीहा यानि कलाकारों की भीड़ में एक अलग ही अहसास था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions