राजनीति विज्ञान की प्रकृति की विवेचना करि
Answers
Answer:
राजनीति सिद्धांत की पद्धति (Methods of Political Theory):
राजनीति में राजनीतिक सिद्धांत का अपना विशेष महत्व रहा है । हालांकि पिछली शताब्दी के अंतिम दशक तक कुछ विद्वानों द्वारा राजनीतिक शास्त्र, राजनीतिक दर्शन, राजनीतिक सिद्धांत तथा राजनीति को एक-दूसरे के पर्याय के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन 20 वीं शताब्दी के प्रारंभ में शुरू हुई व्यवहारवादी क्रांति के कारण राजनीतिक विद्वानों ने इन सभी शब्दावलियों को स्पष्ट करने में सफलता प्राप्त की ।
अतः आज इन शब्दों को एक निश्चित अर्थ के रूप में ही प्रयोग किया जाता है । राजनीति में सामान्यतः औपचारिक संरचनाओं जैसे- राज्य, शासक व शासन तथा उनके परस्पर संबंधों का अध्ययन तो किया ही रजाता है साथ ही साथ अनौपचारिक संरचनाओं जैसे- राजनीतिक दल, दबाव समूह, युवा संगठन, जनमत आदि का भी अध्ययन भी किया जाता है ।
ADVERTISEMENTS:
अतः राजनीति का संबंध संकीर्ण न होकर विस्तृत है । ‘सिद्धांत’ को अंग्रेजी में Theory (थ्योरी) कहा जाता हैं । इस शब्द की उत्पत्ति वस्तुतः ग्रीक भाषा के शब्द थ्योरिया (Theoria) से हुई है जिसका अर्थ हैं- ‘भावनात्मक चितंन’ अतः एक ऐसी मानसिक दृष्टि जो एक वस्तु के अतः गैर उसके कारण को प्रकट करती है लेकिन वर्णन मात्र ही सिद्धांत नहीं कहलाता ।
आर्नोल्ड ब्रेरट का कहना है कि ”किसी भी विषय के संबंध में एक लेखक की पूरी की पूरी सोच या समझ शामिल रहती है । उनमें तथ्यों का वर्णन, उनकी व्याख्या, लेखक का इतिहास बोध, उसकी मान्यताएँ और वे लक्ष्य शामिल हैं जिनके लिए किसी भी सिद्धांत का प्रतिपादन किया जाता है ।”
अतः कहा जा सकता है कि राजनीतिक विद्वानों द्वारा जिस विषय से संबंधित सिद्धांत का निर्माण किया जाता है उस विषय के बारे में उसको पूर्ण ऐतिहासिक ज्ञान रखना पड़ता है, साथ ही साथ पूर्ण तथ्यों को एकत्रित कर वह मूल्यांकन करते हुए निष्कर्षों को जन्म देता है ।
राजनीतिक सिद्धांत को विभिन्न लेखकों ने अलग-अलग ढंग से परिभाषित किया है जैसे:
Explanation:
please make me as brainlist...