Hindi, asked by bhagatanjali811, 1 month ago

राजनाथ किस एकांकी का पात्र है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ राजनाथ किस एकांकी का पात्र है​

➲ ‘एक दिन’ एकांकी का।

✎... ‘एक दिन’ एकांकी ‘लक्ष्मीनाराण मिश्र’ द्वारा लिखा गया एकांकी है। इस एकांकी का मुख्य मात्र ‘राजनाथ’ नाम का व्यक्ति है। एकांकी में राजनाथ के अतिरिक्त कई अन्य पात्र हैं, जिसमे राजनाथ का पुत्र मोहन और पुत्री शीला है। राजनाथ पुराने विचारों और परंपराओं का पालन करने वाले व्यक्ति हैं, जबकि उनका पुत्र मोहन आधुनिक विचारधारा वाला युवक है। राजनाथ की बेटी शीला अपने पिता के समान ही परंपराओं पर चलने वाली और पिता के उच्च आदर्श का पालन करने वाली युवती है। मोहन का एक दोस्त निरंजन है, जिसकी अमीरी और तड़क-भड़क वाली जिंदगी से प्रभावित होकर वह अपनी बहन शीला का विवाह निरंजन से करना चाहता है, ताकि वह भी ऐसी तड़क-भड़क भरी जिंदगी जी सके।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions