राजप्पा ने नागराजन का टिकट-अलबम अँगीठी में क्यों डाल दिया?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘टिकट अलबम’
Answers
Answered by
13
‘टिकट अलबम’ ‘सुंदरा रामस्वामी ‘ द्वारा रचित श्रेष्ठ कहानी है। लेखक ने इस कहानी में बच्चों के मन में एक दूसरे के प्रति उपेक्षा तथा पश्चाताप के भाव को बहुत अच्छे ढंग से चित्रित किया है।
उत्तर:-
राजप्पा को अप्पू ने आकर बताया कि नागराजन का अलबम खो गया है। नागराजन के पिताजी डी० एस० पी० के दफ़्तर में ही काम करते थे। उनके द्वारा एलबम चोरी की बात बताते ही पुलिस आ जाएगी और तलाशी लेने पर अलबम पकड़ा जा सकता है और चोर को ढूंढ निकालेगी। राजप्पा यह बात सुनकर डर गया। दरवाजे पर सांकल खटखटाने का शोर सुनकर उसने सोचा कि पुलिस आ गई है ,इसलिए उसने अलबम उठाकर जलती हुई अंगीठी में डाल दिया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
उत्तर:-
राजप्पा को अप्पू ने आकर बताया कि नागराजन का अलबम खो गया है। नागराजन के पिताजी डी० एस० पी० के दफ़्तर में ही काम करते थे। उनके द्वारा एलबम चोरी की बात बताते ही पुलिस आ जाएगी और तलाशी लेने पर अलबम पकड़ा जा सकता है और चोर को ढूंढ निकालेगी। राजप्पा यह बात सुनकर डर गया। दरवाजे पर सांकल खटखटाने का शोर सुनकर उसने सोचा कि पुलिस आ गई है ,इसलिए उसने अलबम उठाकर जलती हुई अंगीठी में डाल दिया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions