Economy, asked by muskanot7, 3 months ago

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्य पर एक नोट लिखो!

Don't copy -_-​

Answers

Answered by akshatdharmik
2

रिज़र्व बैंक भारत की केन्द्रिय बैंक है। केन्द्रिय बैंक होने के कारण रिज़र्व बैंक को कई कार्य करने पड़ते हैं। उनमें से मुख्य निम्नलिखित है:

करेंसी नोट जारी करना: 1 रू के अलावा जितने भी करेंसी नोट होते हैं, उन्हें रिज़र्व बैंक जारी (issue) करती हैं।

बैंकों का नियंत्रण: भारत की सभी बैंकों को रिज़र्व बैंक नियंत्रित करती हैं। इसके लिए वह ब्याज दर, रेपो रेट, इत्यादि का प्रयोग करती हैं।

सरकार तथा अन्य बैंकों की बैंक: रिज़र्व बैंक भारतीय सरकार तथा अन्य बैंकों के लिए एक बैंक का काम करती है। यदि कोई भी बैंक आर्थिक समस्या में पड़ जाए तो वह रिज़र्व बैंक से त्रण ले सकती हैं। इसलिए रिज़र्व बैंक को Lendor of Last Resort भी कहा जाता हैं।

सरकार को सलाह देना: देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े किसी भी विषय पर यदि केन्द्रिय सरकार रिज़र्व बैंक से सलाह लेना चाहे तो वह ले सकती है।

विदेशी मुद्रा(Foreign Exchange) का नियंत्रण: विदेशी मुद्रा का नियंत्रण करना रिज़र्व बैंक का कर्त्तव्य है।

बैंकींग आदतों का प्रोतसाहन: भारत एक विकसशील देश है। आज भी कई लोग बैंक का प्रयोग नहीं करते। लोगों को बैंक का प्रयोग करने के लिए प्रोतसाहित करना रिज़र्व बैंक का कार्य हैं।

Answered by Anonymous
9

Have a great day ahead~ ✌☺️

Attachments:
Similar questions