Social Sciences, asked by omkarjhariya9428, 7 hours ago

रिजरमा । तृतीय एस्टेट के प्रतिनिधि मध्य में एक मेज़ पर खड़े असेंबली अध्यक्ष बेयली की ओर हाथ उठाकर शपथ लेते हैं। क्या आप मानते हैं कि उस समय बेयली निर्वाचित प्रतिनिधियों की ओर पीठ करके खड़ा रहा होगा? बेयली को इस तरह दर्शाने (चित्र 5) के पीछे डेविड का क्या इरादा प्रतीत होता है? निःशुल्क वितरणाय,2020​

Answers

Answered by ηιѕн
0

तृतीय एस्टेट के प्रतिनिधि मध्य में एक मेज़ पर खड़े असेंबली अध्यक्ष बेयली की ओर हाथ उठाकर शपथ लेते हैं। क्या आप मानते हैं कि उस समय बेयली निर्वाचित प्रतिनिधियों की ओर पीठ करके खड़ा रहा होगा बेयली को इस तरह दर्शाने (चित्र 5) के पीछे डेविड का क्या इरादा प्रतीत होता है निःशुल्क वितरणाय,2020

Answered by Anonymous
2

Explanation:

प्रशासनिक विफलता, दिवालियापन तथा अमेरिकी क्रांति के साथ-साथ प्रबुद्ध विचार फ्राँसीसी क्रांति के सामान्य कारण थे, परंतु इन सबके ऊपर स्टेट्स जनरल की बैठक के द्वारा उत्पन्न क्रांतिकारी मानसिकता का स्थान है, जिसने मनुष्य तथा नागरिकों के अधिकारों के विचार को फैलाया।

फ्रेंच लोग सदियों से स्थानीय निर्वाचन सभाओं में स्टेट्स जनरल के डिप्टियों के निर्वाचन के लिये मिलते थे हालाँकि स्टेट्स जनरल की बैठक को 1614 से नहीं बुलाया गया था।

जुलाई 1788 में लुई 16 ने अनसुलझे तथा बढ़ते हुए वित्तीय संकट को लेकर स्टेट्स जनरल की बैठक बुलाई। डिप्टियों के निर्वाचन के बाद अगले साल जून में इसकी बैठक होनी थी। अगले 12 महीने तक लुई के आग्रह के अनुसार प्रत्येक स्टेट्स ने शिकायतों की सूची तैयार की।

Similar questions