राजस्थानी कुआं के बारे में लिखिए
Answers
Explanation:
राजस्थान का ये रहस्यमयी कुआं, जिससे 30 सालों से दिन-रात निकलता है खौलता हुआ पानी... ... जिले के रायपुर उपखंड क्षेत्र में एक ऐसा कुआं, जिसमें से पूरे साल यानि की (365 दिन) और पूरे दिन मतलब की (24 घण्टे) गर्म खौलता हुआ पानी बाहर निकलता है. ये कोई एक-दो साल की बात नहीं है. बल्कि बीते 30 सालों से ऐसा होता हुआ चला आ रहा है.
Answer:
Hey mate! Here's your answer :)
राजस्थान के रेतीले इलाके में पीने के पानी की बड़ी भारी समस्या है। वहाँ जमीन के नीचे खड़िया की कठोर परत को तलाशकर उसके ऊपर गहरी खुदाई की जाती है और विशेष प्रकार से चिनाई की जाती है। इस चिनाई के बाद खडिया की पट्टी पर रेत के कणों में रिस-रिसकर जल एकत्र हो जाता है। इस पेय जल आपूर्ति के साधन को कुंई कहते हैं। इसका व्यास बहुत छोटा और गहराई तीस-पैंतीस हाथ के लगभग होता है। कुओं की तुलना में इसका व्यास और गहराई बहुत ही कम है। राजस्थान में कुओं की गहराई डेढ़ सौ/दो सौ हाथ होती है और कुआँ भू-जल को पाने के लिए बनता है। उस पर उसका पानी भी खारा होता है। कुंई इससे बिलकुल अलग कम गहरी, संकरे व्यासवाली होती है। इसका जल खड़िया की पट्टी पर रिस-रिसकर गिरनेवाला जल है। यह जल मीठा, शुद्ध और रेगिस्तान के मूल निवासियों द्वारा खोजा गया अमृत है।
Don't forget to hit thanks button! :)