राजस्थान के एकीकरण के छठा एवं सातवाँ चरण का वर्णन कीजिए।
Answers
आजादी के बाद राजस्थान का एकीकरण सात चरणों में सम्पन्न हुआ था। छठे और सातवें चरण का वर्णन इस प्रका है....
छठा चरण — राजस्थान के एकीकरण के पांच चरण संपन्न हो चुके थे और मत्स्य संघ व वृहत् राजस्थान में शामिल हो चुका था। अब 26 जनवरी 1950 को देलवाड़ा तथा आबू क्षेत्र के अलावा सिरोही रियासत भी राजस्थान का हिस्सा बन गई। इस तरह राजस्थान के एकीकरण का छठवां चरण संपन्न हो गया।
सातवां चरण — भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के कहने पर 1955 में अजमेर और मेरवाड़ा के क्षेत्रों को भी राजस्थान वृहत् राजस्थान में मिला लिया गया और मध्यप्रदेश के सुनेल टप्पा और सिरोही की देलवाड़ा और आबू तहसील को भी वृहत् राजस्थान में मिला लिया गया।
इस तरह 1 नवंबर 1956 को वर्तमान राजस्थान का एकीकृत स्वरूप अस्तित्व में आया। लेकिन राजस्थान दिवस वृहत् राजस्थान के एकीकृत होने के आधार पर 30 मार्च को ही मनाया जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित प्रश्नों के लिंक्स....
वर्तमान राजस्थान का एकीकरण कब हुआ?
https://brainly.in/question/12095692
राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूर्ण हुआ ?
(अ) 15
(ब) 8
(स) 10
(द) 7
https://brainly.in/question/12536706